Breaking News

जो भाजपा को वोट देगा, वह असली पटेल का बेटा नहीं- हार्दिक पटेल 

सूरत,पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने अपने समाज मे एेलान किया है कि जो पटेल भाजपा को वोट देगा वह असली पटेल का बेटा नहीं है, उसका डीएनए पाटीदार का नहीं है।हार्दिक पटेल ने कहा कि आज भी भाजपा मुझे खरीदने के लिए ऑफर दे रही है।हार्दिक ने यह एलान सूरत मे पाटीदारों के क्षेत्र में जनक्रांति रैली के दौरान किया।

लालू यादव ने दिया बंद लिफाफा, राजनैतिक गलियारे मे मची हलचल ?

दो यादव आईएएस अफसरों की शादी बनी मिसाल, सोशल मीडिया पर मचा रही धूम

मैने जिन प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया वे सभी जीते- शिवपाल सिंह यादव

हार्दिक पटेल ने कहा कि पाटीदार समाज पहले बीजेपी के साथ था, लेकिन वह दूसरी बीजेपी थी। आज की बीजेपी को अमित शाह जैसे लोग चलाते हैं, जो अहंकारी हैं। ऐसे व्यक्ति के साथ पाटीदार समाज नहीं जा सकता है।उन्होंने मंच से पाटीदार समाज को उलाहना देते हुए कहा कि जो पाटीदार भाजपा को वोट देगा वह असली पाटीदार नहीं होगा। उसका डीएनए पाटीदार का नहीं होगा। इस दौरान हार्दिक 11 घंटे में 50 किलोमीटर चले।हार्दिक की रैली में हजारों की संख्या में युवाओं व समाज के लोग शामिल हुए।

अखिलेश यादव का गुजरात का चुनावी दौरा, पार्टी ने जारी किया कार्यक्रम

मैकडोनाल्ड रेस्तरां ने युवती को हिजाब उतारने को कहा, जानिये फिर क्या हुआ ?

कुरान पर शोध आधारित किताब का हुआ विमोचन

‘जय सरदार’ के 11 उद्घोष के साथ हार्दिक पटेल ने कहा कि आज सूरत में लाखों लोगों का साथ मिला। इससे साबित होता है कि समाज उनके साथ है भाजपा के नहीं। उन्होंने कहा कि अहंकारियों को हराना है और 6 करोड़ गुजरातियों को जिताना है। पहले पाटीदार भाजपा के साथ था, क्योंकि तब केशु भाई और काशीराम राणा जैसे नेता थे, जो जनता और किसानों का हित देखते थे, लेकिन अब अमित शाह जैसे लोग भाजपा को चला रहे हैं। ऐसे लोगों के साथ पाटीदार नहीं हैं। यह वह भाजपा है जो 22 साल के विकास की सीडी बनाने के बजाय 22 साल के युवक की अश्लील सीडी बनाती है।

 विराट कोहली ने बनाया एक और रिकार्ड, ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा

हार्दिक पटेल के रोड शो मे उमड़ी भीड़, जानिये क्या बोले हार्दिक ? 

यूं ही नही हुई अखिलेश यादव – ममता बनर्जी की मुलाकात, जानिए क्या हैं राज..

हार्दिक पटेल ने कहा कि आज भी भाजपा मुझे खरीदने के लिए ऑफर दे रही है। आज की यह रैली और सभा नहीं करने के लिए मुकेश पटेल और विमल पटेल ने मुझे 5 करोड़ रुपए का ऑफर की है, लेकिन मैंने ना कर दिया। यह वही मुकेश पटेल हैं जिसने हार्दिक पटेल जेल में था तब सरकार और हार्दिक के बीच समझौता करने का प्रयास किया था।

विपक्ष ने ईवीएम से चुनाव जीतने का, भाजपा पर लगाया आरोप, की ये खास मांग

बीजेपी के ईवीएम घोटाले पर अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, पेश किये सबूत…

मायावती ने भाजपा को दी ये खुली चुनौती, कहा- अगर ईमानदार है तो चुनौती स्वीकार करे ?

गुजरात के सीएम के सामने शहीद की बेटी से हुयी बदसलूकी, राहुल गांधी बोले….

ईवीएम मशीन मे गड़बड़ी करके, बसपा को कमजोर किया गया-मायावती

यूपी के निकाय चुनावों में, नए राजनैतिक दलों ने किया कमाल