टीवी एक्टर ने नशे की हालत में कई वाहनों को मारी कार से टक्कर फिर…
April 2, 2019
नई दिल्ली,मुंबई के सांताक्रूज में नशे में धुत एक टेलीविजन एक्टर ने अपनी तेज रफ्तार कार से कम से कम सात वाहनों को टक्कर मार दी जिससे सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गये.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सोमवार तड़के उस समय हुआ जब कथित तौर पर नशे में धुत रूही शैलेशकुमार सिंह (30) ने अपनी कार से अन्य वाहनों को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में चार दो-पहिया वाहन और तीन कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है.
हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सिंह कार के आसपास एकत्रित हुए लोगों से बहस करती नजर आ रही है. वह पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाती भी दिखाई दे रही है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. वीडियो देखने के लिए आपको ट्विटर पर आपको रूही सिंह से सर्च करना होगा. फिर वहां कई वीडियो और फोटो दिख जाएंगे.