Breaking News

ठंडी हवाओं और रिमझिम बारिश से दिल्ली में मौसम सुहावना

नयी दिल्ली,  दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से चल रही ठंडी हवाओं और उसके बाद शुरू हुई रिमझिम बारिश ने गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत दी है।

पिछले दो दिनों से लोग बेमौसम गर्मी की गिरफ्त में थे।आज सुबह मौसम ने मिजाज बदला और राष्ट्रीय राजधानी तथा आसपास के क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। कुछ ही पल बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। रिमझिम बारिश का आलम ऐसा रहा कि लोग अपनी दिनचर्या छाते और रेनकोट पहनकर करते नजर आये।

मौसम विभाग ने आज पूरे दिन बादल छाये रहने और बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा है कि अगामी कुछ दिनों तक बादल छाये रहेंगे और बूंदाबांदी के कारण तापमान में बहुत अधिक वृद्धि होने के आसार नहीं हैं।

मौसम विभाग ने आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।