Breaking News

तालिबान पूर्व अमेरिकी सैनिक को रिहा करे: राष्ट्रपति जो बाइडेन

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो साल पहले अफगानिस्तान में बंधक बनाये गये अमेरिकी नौसेना के पूर्व सैनिक मार्क फ्रीरिच की रिहाई की मांग की है।फ़्रीरिच इलिनोइस कंपनी में सिविल इंजीनियर थे।

जो बाइडेन ने रविवार को एक बयान में कहा कि दो साल पहले पूर्व अमेरिकी नौसैनिक मार्क फ़्रीरिच को अफगानिस्तान में बंधक बना लिया गया था। उन्होंने एक दशक तक अफगानिस्तान के लोगों की सहायता की थी। उन्होंने बताया कि फ़्रीरिच ने अफगानिस्तान में कुछ भी गलत नहीं किया था, इसके बावजूद तालिबान ने उन्हें बंधक बना लिया था। श्री बाइडेन ने तालिबान से मार्क को तुरंत रिहा करने करने की मांग की है।

विदेश मंत्री नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका ने तालिबान के साथ प्रत्येक बैठक में मार्क की रिहाई पर चर्चा की है और हमने हमेशा से ही स्पष्ट किया है कि तालिबान जिस अधिकार की तलाश कर रहे हैं, उस पर विचार करना असंभव है, इसी वजह से उन्होंने एक अमेरिकी नागरिक को बंधक बना लिया हैं।

जो बाइडेन ने कहा कि हम तालिबान नेता को मार्क की तुरंत और सुरक्षित रूप से रिहाई के लिए संदेश भेजना जारी रखेंगे।