दुबई, दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को आईपीएल के खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
दिल्ली ने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है और इस मुकाबले में वही टीम उतारी है जिसने क्वालीफायर दो में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। मुंबई ने टीम में एक परिवर्तन करते हुए राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को एकादश में शामिल किया है।
दोनों टीम इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन काल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, शिखर धवन, अजिंक्या रहाणे, शिमरोन हेत्माएर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबादा, प्रवीण दुबे, एनरिच नोर्त्जे।