Breaking News

ट्रैक एशिया कप, भारत ने तीन स्वर्ण सहित जीते 7 पदक

नयी दिल्ली, भारतीय साइक्लिस्टों ने पांचवें ट्रैक एशिया कप के पहले दिन  शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्णए तीन रजत और एक कांस्य सहित सात पदक जीत लिए।

इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के साइक्लिंग वेलोड्रोम पर मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत की। जूनियर साइक्लिस्ट बिलाल अहमद डार ने 15 किलोमीटर की पॉइंट रेस में रजत पदक जीत कर भारत का खाता खोला। बिलाल के 19 अंक रहे जबकि कजाकिस्तान के साइक्लिस्ट ने 22 अंक के साथ स्वर्ण जीता। भारत की सैनका टीम के वेंकैंपा एस कॅंगलगुट्टी ने कांस्य पदक जीता। मयूरी लूटे ने महिलाओं की जूनियर 500 मीटर स्पर्धा में 37.538 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण जीता। थाईलैंड को रजत और कजाकिस्तान को कांस्य पदक मिला। महिलाओं की एलीट 500 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में भारत की एम सोनाली चानू ;37.140 सेकंड ने कांस्य पदक जीता।

भारतीय पुरुष जूनियर टीम ने कजाकिस्तान को हराकर स्वर्ण जीता। एसोए अभिषेक और जेम्स सिंह की भारतीय टीम ने 46.804 सेकंड में स्वर्ण जीता। महिला एलीट टीम स्प्रिंट स्पर्धा में एम सोनाली और देबोराह ने 35.100 सेकंड में रजत जीता। पुरुष एलीट टीम स्प्रिंट स्पर्धा में साहिलए सनु राज और अपोलोनियस ने 47.103 सेकंड का समय लेकर रजत जीता। पुरुष एलीट टीम परस्यूट स्पर्धा में भारतीय टीम ने स्वर्ण जीता। सैनका ने रजत और बंगलादेश ने कांस्य जीता।