दिल्ली पुलिस ने, चुनाव आयोग को रिश्वत देने के मामले मे, आरोपी से की पूछताछ

चेन्नई/नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग के अधिकारी को रिश्वत देने के लिए धन स्थानांतरित करने में सहायता करने के आरोपी से आज पूछताछ की। इस मामले में अन्नाद्रमुक के अम्मा धड़े के उप प्रमुख टीटीवी दिनाकरण को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि उपनगर अदमंबकम में की गई यह पूछताछ हवाला के जरिए कथित तौर पर धन स्थानांतरित करने के लिए इस्तेमाल किए गए माध्यमों का पता लगाने के लिए चल रही जांच का हिस्सा है। जिस व्यक्ति से पूछताछ की गई है उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस ने दिनाकरण के बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखरन को अवैध रूप से धन स्थानांतरित करने के आरोप में हवाला कारोबारी नरेश को दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार किए था। और इसके बाद अब एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। दिनाकरण को 25 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दिनाकरण और उनके सहयोगी मल्लिकार्जुन को कल दिल्ली से यहां लाया गया था और उनके आवासों पर छापे मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button