दुर्घटना में शामिल आरोपी चालक गिरफ्तार

गुड़गांव ,  पुलिस ने  गोल्फ कोर्स रोड पर एक अंडरपास में एक कैब को टक्कर मारने वाली तेज रफ्तार एसयूवी के आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में कैब में सवार दो लोगों की मौत हो गयी थी और हवाई अड्डा जा रही इंडिगो की एक महिला पायलट बुरी तरह घायल हो गई थी।

सिकंदरपुर अंडरपास में गोल्फ कोर्स रोड की तरफ से गलत तरफ से आ रही एसयूवी ने इंडिगो कैब में टक्कर मार दी थी। हादसे में महिला पायलट सुवर्णा श्रीपल्ली गायत्री  गंभीर रूप से जख्मी हो गयी और कैब की आगे की सीट पर बैठे हुये चालक और गार्ड की मौत हो गयी।  हादसे के बाद एसयूवी में सवार लोग घटनास्थल से फरार हो गये थे।

गुड़गांव पुलिस के पीआरओ रविंदर कुमार ने बताया , दुर्घटना के बाद अस्पताल में इलाज करवा रहे मोहम्मद साजिद को छुट्टी मिलने के बाद सोमवार शाम में गिरफ्तार कर लिया गया। कुमार ने बताया कि दुर्घटना के समय एसयूवी में उसके दो दोस्त भी सवार थे और उन्हें भी मामूली चोटें आयी।

Related Articles

Back to top button