Breaking News

दूध डेयरी पर छापा, बडी मात्रा में मिलावटी दूध और पनीर बनाने वाली सामग्री जब्त

मुरैना,  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अम्बाह कस्बे में मिलावटी दूध और पनीर बनाने वाली एक दूध डेयरी पर छापा मारकर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में सिंथेटिक दूध एवं पनीर और उसे बनाने में उपयोग किये जाने वाली सामग्री बरामद की है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार खाद्य एवं औषधि विभाग को शिकायत मिली कि अम्बाह कस्बे में संचालित एक दूध डेयरी पर नकली दूध एवं पनीर बनाया जा रहा है। सूचना के आधार पर कल मध्य रात्रि में टीम ने छापे मार कार्रवाई की। छापे के दौरान वहां से दो सौ लीटर नकली दूध और पनीर तथा बड़ी मात्रा में डिटर्जेंट पाउड, रिफाइंड बरामद किया गया है।

खाद्य विभाग के सूत्रों के अनुसार डेयरी संचालक शैलेन्द्र शर्मा के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विभाग ने बरामद नकली दूध और पनीर के नमूने लेकर जांच के लिये भेजे हैं।