नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संकेत दिया है कि वह अगले साल अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद राष्ट्रपति भवन में नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा, शायद, जब अगली विजिटर्स कॉन्फ्रेंस हो तो कार्यक्रम की अध्यक्षता कोई और कर रहा होगा। लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि श्रेष्ठता के लिए जो अभियान हमने शुरू किया है, वह और उत्साह के साथ जारी रहेगा। राष्ट्रपति सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विजिटर हैं। वह शुक्रवार को तीन दिवसीय विजिटर्स सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालयों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। मुखर्जी 2012 में राष्ट्रपति बने थे और अगले साल जुलाई में उनका कार्यकाल समाप्त होगा।