Breaking News

दो दिन के बाद ट्रेन सेवा बहाल, पटरियों को किया गया साफ

जम्मू,  पंजाब में दसुआ के नजदीक रेल की पटरियों पर किसानों के प्रदर्शन की वजह से जम्मू में दो दिन से निलंबित ट्रेन सेवा सोमवार को बहाल हो गई।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि  ट्रेनों के परिचालन के लिए पटरियों को साफ कर दिया गया और देर रात दो ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गईं। अधिकारी ने  बताया, ‘‘ ट्रेन यातायात बहाल हो गया। कई ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना भी हो गई हैं।’ पंजाब सरकार की ओर से गन्ने का बकाया नहीं चुकाने को लेकर किसानों ने रेल की पटरियों को बाधित कर दिया था।

जालंधर-पठानकोट खंड पर रेल की पटरियों पर किसानों के प्रदर्शन की वजह से रविवार को जम्मू से विभिन्न स्थानों पर जाने वाली पांच ट्रेनें रद्द रहीं। इस वजह से दूसरे दिन भी मुसाफिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जम्मू तवी से दिल्ली जाने वाली शालिमार एक्सप्रेस और जम्मू से उत्तराखंड के काठ गोदाम जाने वाली गरीब रथ ट्रेनों को पहले रद्द किया गया था। बाद में उन्हें बहाल कर दिया गया।