लखनऊ ,उत्तर प्रदेश में यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल आगामी एक दिसम्बर से खाकी पैन्ट के स्थान पर नीली पतलून में नजर आएंगे। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह की अध्यक्षता में आज यहां हुई बैठक में यातायात कर्मियों की वर्दी में खाकी पैन्ट के स्थान पर नीली पैन्ट के संबंध में विभाग के अधिकारियों द्वारा सहमति प्रकट की गयी।
बैठक में अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस सर्दीए गर्मी एवं बरसात के मौसम में चौराहों एवं व्यस्त बाजारों में ड्यूटी करते हैं। बदलते आधुनिक परिवेश में यातायात पुलिस कर्मियों के चौराहों एवं बाजारों में ड्यूटी के दृष्टिगत सुव्यवस्थित वर्दी धारण करने की आवश्यकता महसूस की गयीए जिससे जनता के मध्य यातायात पुलिस कर्मियों की एक अलग पहचान हो सके।
बैठक में निर्णय लिया गया कि यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल आगामी एक दिसम्बर से खाकी टेरीकाट पतलून ;खाकी पैन्टद्ध के स्थान पर डार्क ब्लू पतलून नीली पैन्ट धारण करने के निर्देश दिये गये हैं। इस वर्दी के लिए शासन द्वारा प्रतिवर्ष 2250 रूपये की धनराशि भुगतान किये जाने के भी आदेश किये गये हैं।