Breaking News

निशानेबाजों का हाथ रहा खाली, तोमर और राजपूत ने भी किया निराश

टोक्यो,  भारत के निशानेबाजों का एक और निराशाजनक प्रदर्शन सोमवार को देखने को मिला। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अनुभवी संजीव राजपूत पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फ़ाइनल में जगह नहीं बना सके और भारत लगातार दूसरे ओलम्पिक में निशानेबाजी में खाली हाथ रहा जबकि भारत के रिकॉर्ड 15 निशानेबाजों ने इस ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था। इनमें से केवल सौरभ चौधरी ही पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बना सके और सातवें स्थान पर रहे।

ओलम्पिक में पहली बार खेलने उतरे तोमर क्वालिफाइंग राउंड में कुल 1167 के स्कोर के साथ 21वें स्थान पर रहे जबकि राजपूत 1157 के स्कोर के साथ 32वें स्थान पर रहे। राजपूत का यह तीसरा ओलम्पिक था।

तीन अलग अलग पोजीशन नीलिंग , प्रोन और स्टेंडिंग के स्कोर इकठ्ठा करने के बाद आठ शीर्ष निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। यह लगातार दूसरा ओलम्पिक है जिसमें भारतीय निशानेबाज खाली हाथ रहे।