Breaking News

नीरज चोपड़ा को दो करोड़ और अन्य पदक विजेताओं को एक-एक करोड़ देगा बायजूस

नयी दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजक बायजूस ने टोक्यो ओलम्पिक के स्वर्ण विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये और अन्य व्यक्तिगत पदक विजेताओं को एक करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

भारत ने टोक्यो में कुल सात पदक जीतकर इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला है। बायजूस कल स्वर्ण जीतने वाले नीरज को दो करोड़ रुपये देने के अतिरिक्त मीराबाई चानू, रवि कुमार दहिया , लवलीना बोर्गोहैन , पीवी सिंधू और बजरंग पुनिया को एक-एक करोड़ रुपये देगा।

बायजूस के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन ने रविवार को यह घोषणा करते हुए कहा, “राष्ट्र निर्माण में खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण है और यह समय है कि हम अपने ओलम्पिक हीरोज की उपलब्धियों का जश्न मनाएं। चार वर्षों में एक बार नहीं बल्कि हर रोज। हम खिलाड़ियों को उनकी मेहनत, त्याग और उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत कर रहे हैं। ”