Breaking News

नोटबंदी से अमीर, गरीब के बीच की खाई घटेगी- राजनाथ

rajnathनई दिल्ली, 1000 और 500 रुपये के नोटों का चलन बंद करने के केंद्र के फैसले की सराहना करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि इस कदम से राजनीतिक और प्रशासनिक कार्यों में शुचिता आएगी तथा अमीरों एवं गरीबों के बीच की खाई कम होगी। उन्होंने कहा कि विमुद्रीकरण के बाद लोगों के सामने कुछ परेशानियां आ रही हैं लेकिन यह स्थिति महज कुछ समय तक ही रहेगी क्योंकि सरकार स्थिति सामान्य बनाने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ हरसंभव प्रयास कर रही है। सिंह ने कहा, स्वभाविक है कि इस फैसले से भ्रष्टचारियों और आतंकवादियों के आर्थिक स्रोतों पर रोक लगेगी। इससे राजनीतिक एवं प्रशासनिक कार्यों में शुचिता आएगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से अमीरों एवं गरीबों के बीच की खाई भी घटने में मदद मिलेगी। गृहमंत्री ने कहा, यह राष्ट्रहित में उठाया गया ऐतिहासिक एवं बहादुरी भरा कदम है। आतंकवाद, चरमपंथ, नक्सलवाद घटेंगे। ऐसे निर्णय ऐसे लोगों द्वारा ही लिये जाते हैं जो केवल सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि समाज एवं राष्ट्रनिर्माण के लिए भी राजनीति करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *