Breaking News

न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ये स्टार ऑलराउंडर विश्व कप से हुआ बाहर

वेलिंगटन,  न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल दाहिनी एड़ी की चोट के कारण भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सकेंग।

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (एनज़ेडसी) ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ब्रेसवेल को इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में वॉर्वेस्टरशर रैपिड्स के लिये खेलते हुए चोट लगी, जिसके कारण वह करीब छह से आठ महीने के लिये क्रिकेट से दूर रहेंगे। एनज़ेडसी ने बताया कि ब्रेसवेल गुरुवार को ब्रिटेन में अपनी एड़ी की सर्जरी करवाने के बाद रिहैब प्रक्रिया शुरू करेंगे।

न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने ब्रेसवेल की चोट पर कहा, “आपको चोट लगने पर एक खिलाड़ी के लिये बुरा लगता है, खासकर तब जब वह एक विश्व आयोजन से बाहर रहने वाले हों। माइकल टीम का एक अहम हिस्सा हैं और अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से न्यूज़ीलैंड के लिये उनके 15 महीने बेहतरीन गुज़रे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमने खेल के तीनों मोर्चों पर उनका अद्भुत कौशल देखा है और वह भारत में होने वाले विश्व कप के लिये एक अहम खिलाड़ी बनकर उभर रहे थे। माइकल स्वाभाविक रूप से बहुत निराश हैं, लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया है कि चोटें खेल का हिस्सा हैं और वह अब अपना ध्यान अपने रिहैब पर लगा रहे हैं।”

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिये खेलने वाले ब्रेसवेल अप्रैल से न्यूजीलैंड से दूर हैं। वह सर्जरी के बाद दो हफ़्तों तक स्वदेश नहीं लौट सकेंगे।