Breaking News

न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (21.02.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (21.02.2017)

mayawati-6मोदी चुनाव में घोल रहे हैं जातीयता और साम्प्रदायिकता का जहर-मायावती

लखनऊ, मायावती ने प्रधानमंत्री  पर निशाना साधते हुए कहा कि‍ वे पि‍छले दो-तीन दि‍न से धार्म‍िक मुद्दा उठा रहे हैं।  प्रधानमंत्री मोदी के   शमशान और कब्रिस्तान वाले बयान पर कहा कि यूपी से लगा मध्य प्रदेश और हरियाणा है। इन दोनों जगहों सहि‍त गुजरात में भी भाजपा का शासन है। क्या वहां हर गांव में हिंदुओं के ल‍िए शमशान है? प्रधानमंत्री मोदी को पहले वहां बनवाना चाहि‍ए। इसके बाद यूपी के बारे में कहना चाहि‍ए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ की राजनी‍ति‍ करने का आरोप लगाया।मायावती ने इलाहाबाद में अमित शाह और राहुल-अखिलेश के रोड शो पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि‍.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

mayawati-e8477362553भाजपा ने राजनीति का स्तर गिराया है- मायावती

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिस्टर नेगेटिव दलित मैन की संज्ञा देने के एक दिन बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर आरोप मढ़ा कि वे उत्तर प्रदेश के चुनावों को जातीय एवं सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। मायावती ने यहां एक बयान में कहा, दो दिन से भाजपा और प्रधानमंत्री सहित उसके शीर्ष नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं। चुनाव के शुरूआती तीन चरणों में खराब प्रदर्शन का अहसास होने के बाद ऐसा किया जा रहा है।मायावती ने मोदी की फतेहपुर रैली का हवाला दिया, जिसमें मोदी ने कहा था कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

Rahul-gandhiयूपी में 250 सीटें जितायें, लोकसभा चुनाव में मोदी को वापस गुजरात भेजेंः राहुल गांधी

रायबरेली,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब अवाम को सपा-कांग्रेस गठबंधन को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कम से कम 250 सीटें जिताना है और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद मोदी को गुजरात वापस भेजना है।राहुल ने सरेनी विधानसभा क्षेत्र के पखरौली में आयोजित चुनावी सभा में कहा मोदी जी और दूसरे भाजपा नेता मेरे बारे में उल्टा सीधा बोलते रहते हैं, मगर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि मजा आता है लेकिन मोदी जी ने जो फूड पार्क छीना, वह गलत था। यह काम करने की कोई जरूरत नहीं थी। इससे जनता को ही फायदा होता। उन्होंने कहा,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

yogiयोगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब और कंस से की

बहराइच/लखनऊ,  बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने एक विवादित बयान देकर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। बहराइच में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने  अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया। बीजेपी सांसद ने अखिलेश यादव की कंस और औरंगजेब से तुलना की और कहा कि पिता को सत्ता से बेदखल कर अखिलेश ने सत्ता हासिल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को ढाई साल में ढाई लाख करोड़ दिए लेकिन इसमें से अधिकांश पैसा सैफई चला गया। और जो बचा वह.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

gaytri_1487600437सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गायत्री प्रजापति, गिरफ्तारी पर रोक की लगाई गुहार

ई दिल्ली/लखनऊ,  रेप के आरोपी सपा नेता व यूपी सरकार में मंत्री गायत्री प्रजापति अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, गायत्री प्रजापति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश को वापस लेने की गुहार लगाई है। उनकी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है। प्रजापति का कहना है कि अदालत ने उनका पक्ष जाने बिना आदेश पारित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को दायर याचिका में प्रजापति ने कहा कि बिना उन्हें नोटिस भेजे बिना और बिना उनका पक्ष जाने फैसला ले लिया गया। इसलिय उक्त को आदेश वापस लिया जाए। साथ ही उन्होंने.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

Ramdev-predicts12825बड़े नोट से राजनीतिक और आर्थिक अपराध बढ़ते हैं- योगगुरु रामदेव

भोपाल,  योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उच्च मूल्य वर्ग वाले नोट किसी भी मुल्क के लिये अच्छे नहीं होते, इसलिये सरकार को देश में 2000 रुपये के नोट के प्रचलन पर पुनः विचार करना चाहिये। पुराने नोट बंद कर हाल में सरकार द्वारा जारी किये गये 2000 रुपये के नये नोट के सवाल पर रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, उच्च मूल्य वर्ग वाले करंसी नोट किसी भी देश के लिये शुभ नहीं होते, इसलिये प्रधानमंत्री .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

noteनए लुक में जल्द आएगा 1000 रुपये का नया नोट, प्रिंटिंग शुरू!

नई दिल्ली,  500-2000 के नए नोट के बाद अब बाजार में जल्द 1000 रुपये के नोट आने वाले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और केन्द्र सरकार 1000 रुपये नई नोट को जारी करने की तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी जिसके बाद 1000 रुपये के नोट अमान्य हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी का दावा है कि नोटबंदी के बाद प्रतिबंधित हुए 1000 रुपये की करेंसी की जगह.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

mukesh-ambani-650_650x400_81480588182रिलायंस जियो ने पेश किया प्राइम ऑफर, 99 रुपए में एक साल के लिए मेंबरशिप

नई दिल्ली,  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो को लेकर मंगलवार को कुछ अहम घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि वॉयस कॉल और रोमिंग किसी भी नेटवर्क पर 1 अप्रैल के बाद भी हमेशा के लिए फ्री रहेगा। मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो का प्राइम ऑफर पेश किया। इसके तहत 31 मार्च के बाद भी कुछ सेवाएं मुफ्त मिलती रहेंगी। ये सेवाएं 12 और महीनों के लिए मिलेंगी। रिलायंस जियो का प्राइम ऑफर के तहत 31 मार्च के बाद भी कुछ सेवाएं मुफ्त मिलती रहेंगी। ये सेवाएं 12 और महीनों के लिए मिलेंगी। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

facebook_18अब फेसबुक पर भी पा सकते है नौकरी, जानें कैसे?

नई दिल्ली, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक लोगों के फायदा का एक नया फीचर लेकर आई है. इस नए फीचर से फेसबुक लोगों को रोजगार दिलाने में मदद करेगा.फेसबुक के एड किए इस नए फीचर से लोग जॉब सर्च कर सकेंगे और आवेदन भी कर सकेंगे. फिलहाल फेसबुक ने अमेरिका और कनाडा के बिजनेस हाउस को जॉब वैकेंसी पोस्ट करने की सुविधा दे दी है. आने वाले दिनों में हम और आपर फेसबुक के.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

jet-airways… जब 330 यात्रियों की जान खतरे में डाल सोया हुआ था जेट एयरवेज का पायलट

नई दिल्ली,  मुंबई से लंदन जा रही जेट एयरवेज के एक फ्लाइट का जर्मनी के हवाई क्षेत्र में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट जाने वाले मामले में अब एक नई बात सामने आई है। इस मामले में अब नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते गुरुवार की इस घटना में विमान का एक पायलट सो रहा था, जबकि दूसरे के विमान को गलत फ्रीक्वेंसी पर सेट कर दिया था। इसके अलावा, उसके हेडसेट  का वॉल्यूम भी कम था। इसके चलते विमान का एटीसी के साथ संपर्क नहीं हो पा रहा था।इस घटना ने विमान में मौजूद 330 यात्रियों की.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *