Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (02.02.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (02.02.2017)

akhilesh-kheriपलायन की बात करने वालों के नेता, मोदी खुद गुजरात से पलायन करके यूपी आए- अखिलेश यादव

मुजफ्फरनगर,  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह खुद गुजरात से पलायन करके यूपी आए हैं.मुजफ्फरनगर के खतौली में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने  कहा, “भाजपा कहती है कि सरकार बनने पर पलायन सेना बनाएंगे. भाजपा के ही कितने नेता पलायन करके आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी खुद पलायन करके आए हैं. वह पहले गुजरात से उत्तर प्रदेश आए फिर दिल्ली चले गए.अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव न सिर्फ यूपी का चुनाव है, बल्कि पूरे देश का चुनाव है. ये देश का भविष्य बनाएगा. अखिलेश ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

mayawatiबुलंदशहर में गरजीं मायावती, कहा- बीजेपी दलित विरोधी है

बुलंदशहर,  बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.मायावती ने बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है. मायावती ने रैली को संम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी दलित विरोधी है. बीजेपी ने अपनी जातिवादी मानसिकता के कारण दलितों का शोषण किया है, उनपर अत्याचार किया है. मौजूदा आरक्षण व्यवस्था को भी बीजेपी आरएसएस के एजेंडे के हिसाब से बदलना चाहती है. उन्होंने कहा कि बसपा सरकार आने पर एक लाख तक किसानों का कर्ज माफ होगा. मायावती ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

mayawati-620x400बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान किये वादों को पूरा नहीं किया – मायावती

बुलंदशहर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुलंदशहर के देहात कोतवाली में आयोजित रैली में सपा सरकार और बीजेपी सरकार पर एक साथ फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिन वादों के जरिए बीजेपी सत्ता में आई अभी तक एक चौथाई वादे को भी पूरा नहीं किया है। भ्रष्ट लोगों को बीजेपी बचाने का कार्य कर रही है। मायावती ने बीजेपी पर आरक्षण को खत्म करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि नोटबंदी से पहले बीजेपी ने कुछ धन्नासेठों और अपने नेताओं का कालाधन बैंकों में जमा करवा दिया है। मायावती ने हाल ही दिखाए गए सर्वे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि.अागे देखने के लिए क्लिक करें………………..

Dimple-wife-of-Uttar-Pradesh-Chief-Minister-Akhilesh-Yadav-at-the-swearing-in-ceremony-of-her-husband-in-Lucknowअखिलेश- राहुल की जोड़ी और आम बजट पर, डिंपल यादव की जोरदार प्रतिक्रिया

ई दिल्ली, अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी पर सपा सांसद डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। डिंपल यादव का कहना है कि इस समय देश को मजबूत विपक्ष की जरूरत है, लोगों को अखिलेश और राहुल दो लोकप्रिय युवा नेताओं की जोड़ी और गठबंधन पसंद आ रहा है। सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि आज देश मे विपक्ष कमजोर है, बिखरा हुआ है। एेसे हालात मे देश के लोकतंत्र को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है। अखिलेश यादव और राहुल गांधी के रूप मे लोगों को दो लोकप्रिय युवा नेताओं की जोड़ी और गठबंधन पसंद आ रहा है। यह देश की राजनीति के लिये एक अच्छा संकेत है। उन्होने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

 

 

 

 

 

bjpबीजेपी ने जारी की चौथे चरण के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, वरुण गांधी का नाम शामिल

लखनऊ,भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुरुवार को तीसरे और चौथे चरणों के स्टार प्रचारकों का ऐलान कर दिया. इस लिस्ट में मुरली मनोहर जोशी, वरुण गांधी, विनय कटियार, राजू श्रीवास्तव समेत 40 वरिष्ठ नेताओं  का नाम है.इस लिस्ट में भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.ये है स्टार प्रचारकों की लिस्ट.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

election-5गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट पर, शुक्रवार को मतदाता करेंगे वोट

कुशीनगर,  गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद सीट पर शुक्रवार को कुशीनगर जिले के कुल 7129 मतदाता वोट करेंगे। मतदान के लिए कुल 15 बूथ बनाए गए है। गुरुवार को बूथों पर प्रबंधन के लिए सरगर्मी तेज रही। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने दौरा कर बूथ की व्यवस्था जांची परखी।इस सीट पर सपा के डाॅ. राजेश यादव, भाजपा के देवेंद्र प्रताप सिंह, निर्दल संजयन त्रिपाठी समेत कुल 17 प्रत्याशी मैदान में है। शुक्रवार को.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

election1विधान परिषद स्नातक व शिक्षक चुनाव मे मतदाता पहचान पत्र के अलावा 08 अन्य विकल्प मान्य

लखनऊ, भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 स्नातक तथा 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से द्विवार्षिक निर्वाचन 2017 में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा मतदाताओं के लिए 08 अन्य पहचान पत्र मान्य किए हैं।प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि मतदाताओं को अपनी पहचान के लिए विकल्प के रूप में केवल पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान-पत्र (पैन कार्ड), शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा जारी किया गया सेवा पहचान पत्र .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

delhi-high-courtराजनीतिक दलों द्वारा, मुफ्त में सामान बांटने के चुनावी वादे के खिलाफ याचिका पर, नोटिस जारी

नई दिल्ली,  दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजनीतिक दलों को मुफ्त में सामान बांटने के चुनावी वादे करने से रोकने को लेकर दायर एक याचिका पर आज केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से जवाब मांगा। मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल की पीठ ने चुनाव आयोग से यह स्पष्ट करने को कहा कि चुनावी घोषणापत्र को लेकर उसके दिशा-निर्देश उच्चतम न्यायालय के इस संबंध में दिये गये निर्देश के अनुरूप हैं या नहीं। पीठ ने कहा, आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

communist marxistभाकपा (माले) का चुनाव घोषणापत्र जारी, छह वाम दल जनता के मुद्दों पर साझा संघर्ष करेंगे

लखनऊ, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने गुरुवार को उ.प्र. विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनाव घोषणापत्र जारी कर दिया। पार्टी के राज्य सचिव रामजी राय ने चुनाव घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार भाकपा (माले) समेत छह वाम दलों ने जनता के मुद्दों पर साझा संघर्ष करने और जिस हद तक संभव हो मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। माले के 18 पृष्ठों वाले घोषणापत्र में केन्द्र में ढाई साल से चल रही सरकार की समीक्षा करते हुए कहा गया है कि भाजपा नोटबन्दी समेत सारे हथकण्डों को फेल होती देख फिर से.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

mamta-benargyविदेशों मे रह रहे आईटी विशेषज्ञों का ध्यान रखना भारत सरकार की जिम्मेदारी- ममता बनर्जी

कोलकाता, अमेरिका में एच1बी वीजा में फेरबदल संबंधी आदेश लाए जाने की खबरों पर चिंता जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि विदेशों मे रह रहे भारत के आईटी विशेषज्ञों और आईटी कंपनियों के हितों की सुरक्षा करना भारत सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने एक ट्वीट किया, आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

gayetriगायत्री प्रजापति के खिलाफ सीबीआई जांच की याचिका खारिज

लखनऊ, मंत्री गायत्री प्रजापति, महिला आयोग समेत कई लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा सीबीआई जांच कराये जाने की याचिका एक्टिविस्ट डाॅ. नूतन ठाकुर ने हाई कोर्ट में दी थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए विवेचना अधिकारी को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए है।एक्टिविस्ट डाॅ. नूतन ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए मंत्री सहित अन्य लोगों पर षडयंत्र के तहत उन्हे और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य फर्जी मुकदमा लिखवाने के सम्बन्ध में मुकदमा गोमतीनगर में दर्ज कराया था। साथ ही उन्होंने .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

 

 विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *