Breaking News

पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद को लगाई आग…

बलिया (उप्र), नगरा थाना क्षेत्र के जुड़नपुर गांव में आज एक युवक ने अपनी पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या करने के बाद स्वयं को भी जलाकर अपनी इहलीला समाप्त करने का प्रयास किया ।

युवक को बचाने के प्रयास में उसकी सास भी जल गई। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि मनीष राव ने अपनी पत्नी संध्या भारती (24) पर चाकू से आधा दर्जन वार किए तथा पत्नी का गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी ।

श्रीपर्णा ने बताया कि हत्या करने के बाद मनीष ससुराल जुड़नपुर पहुँचा तथा अपने ऊपर पेट्रोल डालकर अपने आप को जला लिया । उसको बचाने पहुंची सास दुलारी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी । उन्होंने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । संध्या का तीन वर्ष पहले विवाह हुआ था । पति की प्रताड़ना से तंग आ कर डेढ़ माह पहले संध्या अपने मायके आ गयी थी ।