Breaking News

पर्यटन विभाग पर क्यों नाराज हैं, अयोध्या के साधु -संत ?

अयोध्या,  अयोध्या के संत धर्माचार्यों में पर्यटन विभाग की गाइड में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर नहीं दर्शाये जाने पर भारी रोष व्याप्त है।

श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने पर्यटन विभाग की गाइड लाइन में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर नहीं दर्शाये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या की पहचान श्रीरामलला की जन्मभूमि से है फिर ऐसी गलती पर्यटक विभाग ने क्यों की है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन पूजन के लिये देश.विदेश से भक्त यहाँ आते हैंएफिर भी पर्यटन विभाग ने श्रीरामजन्मभूमि का नाम क्यों हटा दिया। उन्होंने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि से ही अयोध्या के सभी धार्मिक स्थल की शोभा है।