पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ भाजपा : आप

लखनऊ, आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी दिलीप पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भर्ती के नाम पर जिस तरह से एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं, उसने यह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और हर उस गरीब नौजवान के खिलाफ है, जो अपनी मेहनत से अपनी किस्मत लिखना चाहता है।
गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिलीप पांडेय ने कहा कि 2022 से अब तक यूपी में भर्ती परीक्षाओं और चयन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। हाल ही में सामने आए क्लोन आईडी स्कैम में 6 अलग-अलग जिलों में एक ही व्यक्ति ने अलग-अलग नाम और दस्तावेज़ लगाकर नौकरियां पा लीं। उन्होंने कहा कि यह कोई अकेला मामला नहीं है, बल्कि पूरे सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार के वटवृक्ष की एक शाखा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा और विधान परिषद की भर्तियों में 20 प्रतिशत नौकरियां सीधे-सीधे अधिकारियों, नेताओं और परीक्षा आयोजित करने वाले लोगों के रिश्तेदारों को मिलीं। जिसे हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले को ‘रिक्रूटमेंट स्कैम’ कहकर सरकार को फटकार लगाई थी और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
पांडेय ने कहा कि लखीमपुर कोऑपरेटिव सोसाइटी की भर्ती में नियम-कायदे ताक पर रखकर 27 में से 15 ठाकुर और 4 ब्राह्मण भर्ती कर लिए गए। जबकि ओबीसी और एससी-एसटी को मिलने वाला आरक्षण सरेआम कुचल दिया गया। क्लर्क की 17 पोस्ट में एक भी एससी-एसटी की नियुक्ति नहीं हुई।जबकि नियम के अनुसार 4 नियुक्तियां होनी चाहिए थीं। इसी तरह बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की भर्तियों में 11 में से 15 चयनित उम्मीदवार ठाकुर जाति के निकले। दिलीप पाण्डेय ने कहा कि यह भाजपा की जातिवादी मानसिकता और आरक्षण विरोधी नीतियों का जीता-जागता सबूत है।
उन्होने कहा कि भर्ती घोटालों में ज्यादातर नियुक्तियां भाजपा नेताओं और मंत्रियों के रिश्तेदारों की हुई हैं। जिसमे मुकुट बिहारी वर्मा की नातिन अंशिका गर्ग को नौकरी मिली है। अजय मिश्र टेनी की सुपुत्री रश्मि मिश्रा को भी नौकरी दी गई। इतना ही नही ‘संस्कृति सिंह’ नाम की महिला को नियम तोड़कर न सिर्फ नौकरी मिली बल्कि आउट ऑफ टर्न प्रमोशन तक दे दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और परीक्षा कराने वाले संस्थानों का नेक्सस मिलकर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है।





