नई दिल्ली, देश की सबसे प्रतिष्ठित मानी जानी वाली सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा मे पिछले कुछ सालों से काफी गिरावट देखने को मिली है। देश के विभिन्न राज्यों में पिछले कुछ बरसों में 19 आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारियों को उनके खिलाफ दर्ज विभिन्न मामलों को लेकर गिरफ्तार किया गया।
लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 से मौजूदा वर्ष में अभी तक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 19 और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारी उनके खिलाफ दर्ज विभिन्न मामलों को लेकर गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने इस सिलसिले में ब्योरा देते हुए बताया कि वर्ष 2015 और 2016 में छह- छह आईएएस अधिकारी गिरफ्तार किए गए। वहीं, वर्ष 2014 में तीन जबकि 2016 में दो आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार किए गए।