Breaking News

पुलिस के धमकाने से बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश में हमीरपुर शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम कथित रूप से पुलिस के धमकाने से एक बुजुर्ग की हृदयाघात से मृत्यु हो गयी जिसके बाद परिजनों ने शव कोतवाली के सामने रख कर जाम लगा दिया।

पुलिस के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्गी मुहल्ला निवासी कल्लू का जमीनी विवाद उसके 65 वर्षीय भाई रामआसरे से बीते जून माह से चल रहा है। रामआसरे की बहू विमला ने सीओ को बताया कि कल्लू के इशारे पर पुलिस

रामआसरे के परिवार को ही कई महीने से परेशान कर रही है और पकड़कर कोतवाली ले आती रही। आज देर शाम कोतवाली पुलिस राजस्व टीम के साथ घर पहुंची और रामआसरे को धमकाते हुए कोतवाली चलने को कहा।

रामआसरे जैसे ही कमरे के अंदर जाकर कपड़े पहनकर बाहर निकला कि इसी बीच अचानक उसका शरीर कांपा और बाहर आते ही जमीन में गिर पड़ा। यह देख कर पुलिस व राजस्व टीम भाग निकली। परिवार के लोग रामआसरे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार व मोहाल के लोगो ने रामआसरे के शव को कोतवाली में रखकर जमकर हंगामा काटा और जाम लगा दिया और पुलिस टीम व कल्लू के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी।

इस संबंध में सीओ सदर विवेक यादव का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।