प्रगति मैदान में ‘स्पोर्ट इंडिया 2017’ प्रदर्शनी मेले का आगाज

 

नई दिल्ली,  राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘स्पोर्ट इंडिया 2017’ प्रदर्शनी मेले का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस मेले में देश भर एवं विदेशों के स्पोर्ट्स, गुड्स एवं फिटनेस उद्योग की 100 से अधिक बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। भारत की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स संबंधी उत्पादों की प्रदर्शनी ‘स्पोर्ट इंडिया 2017’: इंडिया इंटरनेशनल स्पोर्टिग गुड्स शो 2017 का आयोजन इंडियन एक्जिबिशन सर्विसेज द्वारा किया जा रहा है, जो 24 अगस्त 2017 को समाप्त होगा।

इस प्रदर्शनी मेले का आयोजन भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम की सहयेाग से किया जा रहा है। इंडियन एक्जिबिशन सर्विसेज के प्रोजेक्ट हेड श्री स्वदेश कुमार ने बताया कि भारत, चीन, ताईवान, मलेशिया, कोरिया एवं जापान के स्पोट्स, गुड्स एवं फिटनेस उद्योग की 100 से अधिक बड़ी कंपनियां इस मेले में भाग ले रही हैं। स्पोट्स गुड्स प्रदर्शनी ‘स्पोर्ट इंडिया 2017’ में स्पोर्ट फैशन शो, ऐरोबिक डांस, स्पोट्स वर्कशोप आदि का भी आयोजन किया गया है।

इस मौके पर फिटनेस और डांस की कोरियोग्राफर और सोल ब्लेज की निदेशक पूजा बजाज ने बताया कि पहले दिन उद्गाटन के दौरान जुंबा फिटनेस डांस किया गया। इस डांस से वजन को कम करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही इस मौके पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया। इस सेमिनार के माध्यम से बच्चों को किस प्रकार से खेल के प्रति जागरूक किया जाए, इसकी जानकारी दी गई। इस मौके पर स्पोर्टिग गुड्स ट्रेड पत्रिका का उद्गाघटन भी किया गया।

इस मौके पर स्पोर्टस इंडिया 2017 के आयोजक स्वदेश कुमार, बलराम गुप्ता, रूही ढिंगरा, जितेंद्र जोशी, रीना पूनिया, सिद्धार्थ उपाध्याय, अनिल कुमार, सुनिल गुप्ता, कल्पना शर्मा समेत सभी लोग मौजूद रहे। वहीं, ‘स्पोर्ट इंडिया 2017’ का आधिकारिक रूप से उद्गाटन बुधवार, 23 अगस्त 2017 को चेतन चौहान द्वारा किया जाएगा।