प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन, मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना

नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा के लिए बुधवार को राजधानी से लंदन के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान वह दोनों देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने रवाना होने से पहले जारी बयान में कहा, “भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक रणनीतिक भागीदारी है और जिसमें हाल के वर्षों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। हम व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, शिक्षा, अनुसंधान, स्वच्छ अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य जैसे व्यापक क्षेत्रों में एक दूसरे के साथ सहयोग करते हैं इसमें दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क का विस्तार भी शामिल है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ब्रिटेन की यात्रा में प्रधानमंत्री केर स्टार्मर के साथ बैठक करेंगे और जिससे हमारी द्विपक्षीय आर्थिक भागीदारी को और विस्तार देने का मौका मिलेगा तथा दोनों देशों में समृद्धि और आर्थिक वृद्धि के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रवास में महामहिम सम्राट चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात की भी प्रतिक्षा है।

प्रधानमंत्री शुक्रवार को मालदीव पहुंचेगे। उनकी माले यात्रा राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर हो रही है। श्री मोदी यात्रा के दौरान मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस में भाग लेंगे। यह वर्ष भारत और मालदीव के बीच राजनैतिक संबंधों के 60 साल पूरे होने का भी अवसर है। प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे राष्ट्रपति मुइज्जू और मालदीव के अन्य नेताओं के साथ मुलाकात की प्रतिक्षा है ताकि हम अपनी व्यापक आर्थिक और सामुद्रिक सुरक्षा भागीदारी को आगे बढ़ा सकें और भारतीय हिन्द महासागर क्षेत्र में शांति समृद्धि और स्थिरता के लिए आपसी सहयोग बढ़ा सकें।

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी मालदीव यात्रा दोनों देशों के लोगों के हितों का संवर्द्धन होगा और ‘पड़ोसी पहले’ की भारत की नीति को बल मिलेगा।

Related Articles

Back to top button