Breaking News

अर्जेंटीना में कोरोना के रिकॉर्ड 7663 नए मामले

अर्जेंटीना में कोरोना के रिकॉर्ड 7663 नए मामले

ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,663 नए मामलों के सामने आने बाद देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 268,574 हो गयी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को देश में 7,043 नए मामले दर्ज किये गए थे। मंत्रालय ने बुलेटिन जारी कर कहा, “कोरोना के 7,663 नए मामलों को पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 268,574 हो गयी।”

बयान में बताया कि इस दौरान 209 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5213 पर पहुंच गया। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान विश्वभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 214,985 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना की चपेट में आये लोगो की संख्या दो करोड़ को पार गयी।

डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि विश्व में अबतक 20,162,474 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा इस दौरान 4,835 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 737,417 पर पहुंच गयी हैं।