प्रधानमंत्री मोदी से मिले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल….

नयी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य बनाने के लिए सरकार द्वारा किये जो रहे निरंतर प्रयासों के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने टि्वट कर कहा, “ जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। ”

समझा जाता है कि श्री मलिक ने प्रधानमंत्री के साथ राज्य में विभिन्न विकास कार्यक्रमों और वहां की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की।

श्री मलिक ने राज्य में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में बताते हुए हाल ही में कहा था कि सरकार राज्य के लोगों के हित और कल्याण को ध्यान में रखकर काम कर रही है।

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के गांवों तक पहुंच बनाने के लिए सरपंचों से मिलकर उनकी समस्याओं का पता लगाया है। उन्होंने सरपंचों से लोगों की आवश्यकताओं के बारे में भी पूछा है।