Breaking News

फिर से शीर्ष 100 में जगह बनाना है युकी का लक्ष्य

yki नुगांमबक्कम, पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे भारत के युवा टेनिस स्टार युकी भांबरी ने गुरुवार को यहां कहा कि 2017 में उनका लक्ष्य फिर से शीर्ष 100 में जगह बनाना है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 2009 के जूनियर चैंपियन युकी पिछले साल कोहनी की चोट के कारण चेन्नई ओपन से हट गए थे और उन्होंने पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने की गलती की। युकी ने स्वीकार किया कि चोट के बाद इतनी जल्दी वापसी का प्रयास गलत था और उन्हें लगभग पूरे साल बाहर रहना पड़ा। इससे वह शीर्ष 100 से हटकर काफी नीचे खिसक गए। उन्होंने कहा कि शीर्ष 100 में नहीं होना वास्तव में खलता है। लेकिन मैं फिर से वहां पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

युकी ने कहा कि मैंने थाईलैंड में कुछ सप्ताह तक अभ्यास किया ताकि मैं चेन्नई और ऑस्ट्रेलिया के हालात से आसानी से सामंजस्य बिठा सकूं। मैंने हांगकांग में कुछ अभ्यास टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया ताकि मुझे मैच अभ्यास मिल सके। इसलिए मैं अब तैयार हूं। भारत के दो वाइल्ड कार्ड साकेत मयनेनी और रामकुमार रामनाथन को मिल गए हैं और इसलिए युकी को अब चेन्नई ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए क्वालीफाईंग दौर से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि साकेत और राम अच्छा खेल रहे हैं। उनकी रैंकिंग मेरे से बेहतर है इसलिए यह सही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *