बलरामपुर में 10 नवम्बर को भाजपा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन

bjp flagबलरामपुर, केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को जन- जन तक पहुंचाने के लिए 10 नवम्बर को भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी। इस सम्मेलन में केन्द्रीय मन्त्री अशोक गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, रमाकान्त यादव, रेखा वर्मा लोगों को सम्बोधित करेंगे। विष्णु देव गुप्ता ने बताया कि उतरौला विधान सभा व बलरामपुर के रमना पार्क में 10 नवम्बर को भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य विशिष्ट अतिथि रेखा वर्मा होगी। इसके बाद गैशडी व तुलसीपुर विधान सभा क्षेत्र के बसन्त लाल इन्टर कालेज में 12 नवम्बर को सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन को केन्द्रीय मन्त्री सन्तोष गंगवार व विशिष्ट अतिथि रमाकान्त यादव सम्बोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button