Breaking News

बिडेन ने अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई: राष्ट्रपति गनी

काबुल, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई है।

श्री गनी ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर बातचीत के दौरान उनसे यह प्रतिबद्धता जताई है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज शाम, मैंने राष्ट्रपति बिडेन से फ़ोन पर बात की। हमने दोनों देशों के बीच के संबंधों पर चर्चा की। राष्ट्रपति बिडेन ने मुझे आश्ववस्त किया कि अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज (एएनडीएसएफ) का समर्थन जारी रहेगा। हमें विश्वास है कि वे अफगानिस्तान की सुरक्षा करेंगे।”

श्री गनी ने कहा कि इस दौरान श्री बिडेन ने अफगानिस्तान के साथ राजनयिक और आर्थिक साझेदारी को निरंतर जारी रखने की बात भी दोहरायी है।