Breaking News

बीजेपी ने लांच की नोटबंदी के फायदे की सीडी, एनडी ने बताया साहसिक कदम

note-b_1478679036लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी  ने रविवार को नोटबंदी की सीडी लांच की है। सीडी में नोटबंदी के फायदे बताये गए हैं। इसके साथ ही भ्रष्टाचार की रोकथाम को भी इसमें शामिल किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के आवास पर भाजपा से कैंट प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने सीडी लांच करते हुए कहा कि नोटबंदी के फायदे और भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए यह सीडी कारगर साबित होगी। इसे पूरे देश में बांटा जाएगा।

रीता ने कहा कि एनडी तिवारी को प्रधानमंत्री बनने से रोका गया। इस मौके पर एनडी तिवारी ने पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूरा समर्थन देने की बात कही। तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मैं पीएम मोदी का समर्थन करता हूं। नोटबंदी का साहसिक कदम उठाकर प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को रोका है। महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए पीएम ने ग्रामीण इलाकों में बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बहुत मेहनत की है। पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मतदाता धर्म और जाति की राजनीति से ऊपर उठकर वोट डालेगी। वित्तमंत्री अरूण जेटली के बजट को उन्होंने किसानों, व्यापारियों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद बताया। उधर, भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कहा कि एनडी तिवारी का आर्शीवाद देश के विकास में मार्गदर्शक साबित होगा। इस दौरान एनडी तिवारी की पत्नी उज्जवला भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *