Breaking News

बेटी पैदा होने पर इस नेशनल प्लेयर को मिली ये सजा……….

मुरादाबा, यूपी के मुरादाबाद में अमरोहा जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. राष्ट्रीय खिलाड़ी शुमायला को उसके शोहर ने लड़की पैदा होने पर तलाक दे दिया. वह अपनी दो वर्षीय बेटी के साथ सीएम के सचिव से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.शुमायला की शादी 2014 में लखनऊ के रहने वाले फारुक अली आजम अब्बासी से हुई थी.

शुमायला अमरोहा जिले के सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला पिरजदा की रहने वाली है.वह जिले से लेकर नेशनल स्तर पर अपना कई खेलों में दम दिखा चुकी हैं. ये नेटबाल में 7 बार नेशनल और 4 आल इंडिया प्रतियोगिता खेल चुकी है.वहीं पीड़िता का कसूर मात्र इतना है कि उन्होंने बेटी को जन्म दिया.

अपना दर्द बयां करते हुए पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसका शारीरिक व मानसिक शोषण किया. वहीं बेटी पैदा होने से ससुराल के लोग तो ताने दे ही रहे, साथ जिसने कभी हमेशा साथ रहने की कसम खाई थी, आज वो भी खिलाफ खड़ा हो गया.