Breaking News

ब्राजील में कोरोना के 82039 नए मामले

ब्रासीलिया, ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 82,039 नए मामले आए और इसके बाद यहां इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर करीब 1.59 करोड़ हो गयी।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान इस महामारी के 2403 मरीजों की मृत्यु हुई, जिसके बाद कोविड-19 से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,444,094 हो गयी। देश में अब तक करीब 1.44 करोड़ लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। इससे एक दिन पहले यहां करोना के 79,000 नए मामले सामने आए थे तथा 2,641 मरीजों की मृत्यु हुयी थी।

उल्लेखनीय है कि ब्राजील कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।