नई दिल्ली, कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की चिकित्सक को नासा ने साल 2018 में होने वाले नागरिक विज्ञान अंतरिक्ष यात्री (सीएसए) कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष मिशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है। अगर सब कुछ सही रहा तो 32 साल की डॉ स्वना पंड्या कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स की लीग में शामिल हो सकती हैं।
कनाडा में जन्मी डॉ पंड्या अलबर्टा विश्वविद्यालय अस्पताल के साथ एक सामान्य चिकित्सक है। मुंबई की जड़ों से जुड़ी पंड्या की दादी मां वर्तमान में महालक्ष्मी क्षेत्र में रहती हैं। सीएसए कार्यक्रम में अच्छा स्कोर हासिल करने के बाद डॉ पांड्या को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। बचपन से ही डॉ पांडया में एक डॉक्टर और अंतरिक्ष यात्री बनने का जुनून था। वो एक ओपेरा गायक भी हैं। ताईकांडो में वो अंतरराष्ट्रीय चैंपियन रह चुकी हैं, साथ ही उन्होंने नौसेना सील के साथ मय थाई का प्रशिक्षण भी किया है। पांडया ने अलबर्टा विश्वविद्यालय से न्यूरो साइंस में बीएसी की पढ़ाई की है। वहीं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष विश्वविद्यालय से अंतरिक्ष विज्ञान में एमएससी की है। इसके बाद उन्होंने अलबर्टा विश्वविद्यालय से चिकित्सा में एमडी की साथ ही उन्होंने एक ही समय में मेडिकल स्कूल के लिए आवेदन किया और अंतरिक्ष कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।