Breaking News

मंदीप सहित अन्य महिला मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में

mandipनई दिल्ली, महिला मुक्केबाजों ने पहली युवा महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन गुरुवार को अपने अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पंजाब की पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन मंदीप कौर ने फेदरवेट वर्ग में मध्य प्रदेश की गजल मारिया मैथ्यू को तीसरे राउंड में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। लाइटवेट वर्ग (57-60 किग्रा) में केरल की सिंशा आरके, महराष्ट्र की पूनम आरके, मणिपुर की जिलोत्मा चानु और हरियाणा की जोनी क्वार्टरफाइनल में पहुंची।

लाइटवेल्टर वर्ग (60-64) में राजस्थान की ललिता, महाराष्ट्र की वीनीसा आर अरेज, गोवा की वैश्नवी प्रभु और मध्य प्रदेश की नेंसी पायस्त ने अपने अपने मुकाबले जीते। महिलाओं की ही फ्लाइवेट वर्ग (48-51) वर्ग में मणि, कमलजीत कौर आंध्र की राम्या भी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रही। वेल्टरवेट (64-69) वर्ग में उत्तर प्रदेश की आस्था पाहवा, दिल्ली की मुस्कान वर्मा, पंजाब की अर्णप्रीत कौर और आंध्र की एके श्रीवेउया ने अंतिम आठ में जगह बनाई। मिडलवेट (69-75) में हरियाणा की सपना, तमिलनाडु की अणुथाती, एमपी की श्रुति यादव और तेलंगाना की निहारिका जी भी अंतिम आठ में पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *