मल्लिकार्जुन खरगे-प्रियंका गांधी ने की बिहार के हर वोटर से मतदान करने की अपील

नयी दिल्ली, 06 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और राज्य में परिवर्तन को एक नई दिशा दें।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमें एक ऐसे बिहार का निर्माण करना है जहाँ राज्य के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, उन्हें बेरोजगारी और पलायन का दंश नहीं झेलना पड़े।”
उन्होंने बिहार के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और 20 साल बाद प्रदेश को बदलाव की एक नई दिशा प्रदान करे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में युवा मतदाताओं से विशेष तौर पर आग्रह करते हुए कहा, “मैं ख़ासकर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से दिल से अपील करता हूँ कि वो इस मौक़े को ना गँवाए और परिवर्तन के लिए अपने मताधिकार का ज़रूर प्रयोग करे। वोट ज़रूर करें और अपने मित्रों व परिवारजनों को भी प्रोत्साहित करें। ”
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “बिहार के मेरे प्यारे भाइयों, बहनों, माताओं एवं युवाओं। आज अपने हाथों से अपना भविष्य तय करने का दिन है। बड़ी संख्या में निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लीजिए। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए, अपने लोकतंत्र, संविधान व वोट के अधिकार की रक्षा के लिए वोट कीजिए।”




