महाराष्ट्र में आठ लोस सीटों के लिए 352 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

मुंबई, महाराष्ट्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को आठ लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 352 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं।

आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक गुरुवार को मराठवाड़ा और विदर्भ के निर्वाचन क्षेत्रों बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी में नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था।

उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिले के अंतिम दिन तक बुलढाणा में 29 , अकोला में 28, अमरावती में 59 , वर्धा में 27 , यवतमाल-वाशिम में 38 , हिंगोली में 55 , नांदेड़ में 74 और परभणी से 42 उम्मीदवारों नामांकन पत्र भरे हैं। शुक्रवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।

Related Articles

Back to top button