महिलाओं को इस तरह देखना पंसद करती है श्रुति सेठ

 

 

मुंबई, अभिनेत्री श्रुति सेठ को एटोमिक ब्लॉन्ड में हॉलीवुड अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन का एक्शन अवतार बहुत पसंद आया है। श्रुति ने यहां फिल्म के प्रीमियर के मौके पर कहा, यह देखना हमेशा से अच्छा लगता रहा है कि कोई महिला किसी को किक मारे। मैंने कहीं पढ़ा था कि वह  अपने स्टंट खुद करती हैं, जो मुझे लगता है कि लाजवाब है।

यह सब मजेदार है, महान संगीत और शानदार ध्वनि के साथ स्टाइलिश फिल्म है। यह 80 और 90 के दशक की याद दिलाती है। पीएमआर पिक्च र्स और वीकेएओ के सहयोग से मामी कार्यक्रम के तहत इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्म का प्रीमियर हुआ। डेविड लेच द्वारा निर्देशित फिल्म वर्ष 2012 के ग्राफिक उपन्यास द कोल्डेस्ट सिटी पर आधारित है।

इसमें लोरेन ब्रोटन, जेम्स मैकावॉय, डेविड पेरिस्वाल, एडी मार्सन, जॉन गुडमैन, एमेट्ट कुर्जफेल्ड और टोबी जोन्स जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में है। फिल्म के प्रीमियर में फिल्म जगत से अक्षय ओबराय, राजश्री देशपांडे, तनुजा चंद्रा, रणवीर शौरी, राघव चनाना, कानू बहल, रोहन सिप्पी, रजत बारमेछा और मोजेज सिंह शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button