Breaking News

महिला सुरक्षा छत्र योजना 2025-26 तक जारी रखने का निर्णय

नयी दिल्ली , केन्द्रीय मंत्रिमंंडल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्र योजना को जारी रखने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये फैसले के अनुसार इस योजना को 2025-26 तक जारी रखा जायेगा। इस पर 2021 -22से 2025-26 तक कुल परिव्यय 1179.72 करोड़ रूपये होने का अनुमान है। इसमे 885.49 करोड़ रूपये के गृह मंत्रालय के बजट से और 294 .43 करोड़ रूपये निर्भया कोष से दिये जायेंगे