Breaking News

महेला जयवर्धने ने भारत का कोच बनने की खबरों का खारिज किया

नई दिल्ली,  विराट के साथ मतभेंद होने की वजह से अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद बीसीसीआई ने फिर से कोच पद के लिए आवेदन मांगे। कुंबले के बाद टीम इंडिया का कोच कौन हो इस पर मीडिया में नई चर्चा शुरू हो गई। सहवाग, टॉम मूडी और लालचंद राजपूत जैसे नामों ने टीम इंडिया के कोच के लिए आवेदन किया।

इस बीच खबर सुर्खियों में आ रही है कि श्री लंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने भी भारतीय टीम के कोच बन सकते हैं। इन खबरों को खारिज करते हुए महेला जयवर्धने ने ट्विटर पर अपना स्पष्टीकरण दिया और लिखा कि पिछले कुछ दिनों से मेरा नाम टीम इंडिया के कोच पद से जोड़ा जा रहा था, इस बारे में स्पष्ट कर दूं कि मैं अभी पूर्णकालिक कोच का दायित्व नहीं संभालना चाहता हूं।

अभी मेरा पूरा ध्यान मुंबई इंडियंस और खुलना टीम पर लगा हुआ है। बता दें कि एक साल के लिए कोच पद पर नियुक्त किए गए फोर्ड ने कथित तौर पर सुमतिपाल प्रबंधन के साथ मतभेद के बाद पद छोड़ने का फैसला किया।