Breaking News

मुख्यमंत्री केजरीवाल के दिल्ली मॉडल से डरते हैं प्रधानमंत्री मोदी : आप

नयी दिल्ली,  आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे अधिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल से डरते हैं।

आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने श्री केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मिले दोबारा समन पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद और फर्जी है। उन्होंने कहा कि कथित शराब घोटाला फ़र्जी मामला है। इसमें कुछ नहीं है।

श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ जो भी सवाल खड़े करते हैं उन्हें या तो निलंबित करा दिया जाता है या फिर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी से जो भी प्रश्न पूछने की कोशिश करता है उसे ख़त्म करने की सारी कोशिशें करते हैं।

आप नेता ने कहा कि श्री मोदी सबसे ज़्यादा श्री केजरीवाल से डरते हैं। वह श्री केजरीवाल की राजनीति और दिल्ली मॉडल से डरते हैं।

उन्होंने कहा कि जो मोदी जी के सामने समर्पण कर देता है, उन्हें सारे मामलों में क्लीन चिट मिल जाती है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के शराब घोटाले मामले में ईडी ने श्री केजरीवाल को एक बार फिर नोटिस भेजा है। ईडी ने उन्हें नोटिस भेजकर 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है।