Breaking News

मुख्यमंत्री धामी ने वैष्णव से उत्तराखंड की रेल परियोजनाओं पर की चर्चा

नयी दिल्ली, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनसे राज्य से जुड़ी विभिन्न रेल परियोजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

श्री धामी ने रूड़की देवबन्द परियोजना, टनकपुर बागेश्वर रेलवे लाइन का नैरोगेज की बजाय ब्राॅडगेज लाइन का सर्वे करने के साथ ही ऋषिकेश- उत्तरकाशी रेल लाईन सर्वेक्षण तथा निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया है।

उन्होंने हरिद्वार- देहरादून रेलवे लाइन का दोहरीकरण के लिए 1024 करोड़ रुपए की डीपीआर तथा डोईवाला से ऋषिकेश के बीच सीधी रेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रायवाला रेलवे स्टेशन पर निर्माण को जल्द स्वीकृति देने का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, धामपुर काशीपुर वाया जसपुर रेल लाइन और दिल्ली से रामनगर के लिए कॉर्बेट इको-एक्सप्रेस की जल्द स्वीकृति प्रदान करने का भी आग्रह किया।