नई दिल्ली, सपा महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में यह मांग की कि सरकार उन लोगों के परिजनों को कम से कम 10 लाख रूपए का मुआवजा दे जिनकी मौत बैंकों के बाहर कतार में लगने की वजह से हुई। यादव ने राज्यसभा में कहा कि, नोटबंदी की वजह से जो लोग बैंकों की कतार में खड़े हुए और उनकी मौत हो गई इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। सरकार को चाहिए कि वह मृतकों के परिजनों को कम से कम 10 लाख रूपए का मुआवजा दे।