Breaking News

मैसी को रिकॉर्ड चौथी बार यूरोपियन गोल्डन शू से नवाजा गया

मैड्रिड,  अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी को रिकॉर्ड चौथी बार यूरोपियन गोल्डन शू से नवाजा गया है। इसके साथ ही वह यह पुरस्कार चार बार जीतने के मामले में रियल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बराबर पहुंच गए हैं। मैसी पांच बार बैलन डी ओर अवार्ड, पांच बार ला लीगा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के साथ फीफा विश्वकप गोल्डन बॉल तथा प्लेयर ऑफ द ईयर खिताब जीत चुके हैं।

यूरोप में शीर्ष डिवीजन की राष्ट्रीय लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर को हर वर्ष गोल्डन शू सम्मान से नवाजा जाता है। अर्जेंटीना के स्ट्राइकर अब तालिका में 74 अंकों के साथ बास दोस्त से छह अंक आगे हैं जिनके इस सत्र में 34 गोल हैं। बोरूस डोर्टमंड के पिएरे एमेरिक ऑबामियांग बूंदेसलीगा में 31 गोल के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर रहे।

इस सत्र में सर्वाधिक गोल के मामले में बायर्न म्युनिख के राबर्ट लेवानदोवस्की चौथे, टोटेनहम हॉटस्पर के हैरी केन, एएस रोमा के एडिन जेको और बार्सिलोना के लुईस सुआरेज एकसमान अंक लेकर संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे हैं। नेपोली के ड्राइस मर्टेंस छठे, पेरिस सेंट जर्मेन के एडिसन कवानी सातवें और टोरिना के आंद्रिया बेलोती आठवें नंबर पर तथा एवर्टन के रोमेलू लुकाकू, कोलोग्ने के एंथोनी मोडेस्टे और चार बार के गोल्डन शू जीतने वाले पुर्तगाली खिलाड़ी रोनाल्डो संयुक्त नौवें नंबर पर हैं। मैसी ने बार्सिलोना को तीसरी बार कोपा डेल रे चैंपियन जीतने में मदद की है।