यश फड़ते अंडर 17 और अंडर 19 स्क्वाश टीमों में

मुंबई, देश के शीर्ष जूनियर खिलाड़ियों में से एक यश फड़ते ने अंडर 19 विश्व और अंडर 17 एशियाई स्क्वाश चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम में जगह बनाई है। एक विज्ञप्ति के अनुसार गोवा का यह खिलाड़ी दोनों टीमों में है।

विश्व चैम्पियनशिप न्यूजीलैंड में 19 से 24 जुलाई तक होगी जबकि एशियाई चैम्पियनशिप जोर्डन में 15 से 19 अगस्त तक खेली जायेगी।  फड़ते मिस्र में 20 जून से 10 जुलाई तक लगने वाले शिविर में शामिल होंगे। टीमः अंडर 19ः अभय सिंह, आदित्य राघवन, तुषार शाहनी, यश फड़ते, वीर चोथरानी, आर्यमन आदिक।

Related Articles

Back to top button