युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर की हत्या

अजमेर, राजस्थान में अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में कल युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि देहली गेट कुम्हार मौहल्ले में रहने वाले रिजवान ने अपनी गर्भवती पत्नी शाहीन (26) की हत्या कर दी और अपनी 13 महीने की बेटी को लेकर फरार हो गया। आरोपी की मां शाहिदा ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर की नमाज पढ़ने के बाद काम पर चली गयी और शाम रोजा खोलने लौटी तो शाहीन खून से लथपथ अचेत पड़ी मिली तथा रिजवान एवं बेटी नहीं मिले । वह शाहिदा को पड़ौसियों की मदद पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाये। पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर हत्यारे की तलाश तेज कर दी गयी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने का काम चल रहा है । आरोपी रिजवान मूल रूप से प्रयागराज (इलाहाबाद) उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है और यहां पिछले तीन साल से मजदूरी करता था।

Related Articles

Back to top button