भदोही, युवक कांग्रेस के संभावित चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को ज्ञानपुर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय गिरधरपुर में जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाजिम अली के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनपाल नेगी ने चुनाव संबंधी नियमों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विस्तार से समझाया। चुनावी कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस का नॉमिनेशन 21से 29 सितंबर 2023 की शाम 5:00 बजे तक हो रहा है। नामांकन पर आपत्ति की अंतिम तिथि 30 सितंबर शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। एक और दो अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच कर 5 अक्टूबर को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सदस्यता और चुनाव 10 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक जारी रहेगा। बताया कि सदस्यता और चुनाव साथ-साथ शुरू हो कर 4 पदों के लिए निर्धारित है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के लिए वोटिंग होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नाजिम अली ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें गांव के अंतिम पक्ति में खड़े युवा को चुनाव लड़कर जीतने का मौका देती है।
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी वसीम अंसारी व जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का चुनाव ऑनलाइन होगा। जिसमें नए युवाओं को मौका मिलेगा। जिससे युवा मजबूती से इस चुनाव की प्रक्रिया से आगे बढ़कर अपने हक को पा सकते हैं। जितनी जिसकी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी की तर्ज पर चुनाव होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश्वर दुबे संदीप यादव शक्ति मिश्रा, मुशीर इकबाल, सरफराज अहमद, पिंटू पांडेय, नरेश मिश्रा, हरि कृष्ण यादव, चिंटू शुक्ला, सचिन मिश्रा व धीरज मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।