लखनऊ,यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा का आगाज 7 फरवरी से हो गया है, लेकिन बड़े विषयों की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। चार दिन से साधारण विषयों की परीक्षा तो शांतिपूर्वक बीत गए। लेकिन बड़ी परीक्षाओं के शुरू होते ही नकल माफिया सक्रिय हो गए है।
यूपी बोर्ड परिक्षा में शुचिता के दावों की पोल इस बार भी खुलने लगी है। बानगी बलिया जिले में मिली जो पहले से ही नकल के लिये बदनाम रहा है। मंगलवार को यहां हाई स्कूल का हिंदी का पेपर आउट हो गया और व्हाट्सऐप ग्रूपों में वायरल किया जाने लगा। मामला श्री सहजानंद बाबा हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल चांदपुर सहतवार का है। बताया गया है कि यहां हाई स्कूल का हिंदी का पेपर आउट होकर ग्रूपों में शेयर किया जाने लगा। इसके बाद तो हड़कम्प मच गया। हालांकि इसकी अब तक शिक्षा विभाग या प्रशासन की ओर से पुष्टि नहीं की गयी है। अधिकारियों ने इसे जांच का विषय बताया है।
बताते चलें कि पिछले वर्ष योगीराज में पहली बोर्ड परिक्षा नकल से मुक्त नहीं रह सकी और सभी दावों व तैयारियों को धता बताते हुए नकल माफिया ने मनमानी कर ही ली थी। इस बार सरकार ने नकल रोकने के लिये और कड़े प्रबंध का दावा किया है, पर इस तरह की घटनाएं न सिर्फ दावों पर सवाल खड़ा करने वाली हैं बल्कि उनकी पोल भी खोलती दिख रही हैं।