Breaking News

यूपी मे यात्रियों से भरी बेकाबू बस पलटी, करीब 43 यात्री घायल, 6 की हालत नाजुक

बलरामपुर,  तुलसीपुर-बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी एक बस के पलट जाने से करीब 43 यात्री घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने, बताया कि सवारियों से भरी एक निजी बस बढ़नी से बलरामपुर आ रही थी।

तुलसीपुर थाना क्षेत्र के चेयपुरवा गाँव के पास मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बस पलट गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस पर सवार करीब 43 यात्री घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने घायलों को बस से निकाल कर तुलसीपुर सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ छह लोगों को नाजुक हालत के मद्देनजर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि बस में करीब 65 लोग सवार थे। घायलों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।