रतन टाटा ने जिनेवा मोटर शो को सार्थक कहा, स्पोर्ट्स कार पेश

tataजिनेवा,  टाटा समूह के चेयरमैन इमेरिटस रतन टाटा का मानना है कि समूह की इंडिका से लेकर स्पोर्ट्स कार रेसेमो तक की प्रतिष्ठित जिनेवा मोटर शो में उसकी यात्रा बहुत ही सार्थक रही है। बीस साल पहले इस शो में इंडिका पेश करने वाले टाटा समूह ने अपने उप ब्रांड टेमो के तहत स्पोस्टर्स कार रेसेमो पेश की है। चार साल के अंतर के बाद इस प्रदर्शनी में आए टाटा ने यहां पेश कंपनी के वाहनों के बारे में कहा, कारें अद्भुत हैं। कंपनी यहां रेसेमो के साथ साथ अगली पीढ़ी की सेडान टिगोर व एसयूवी नेक्सन को भी पेश कर रही है।

जिनेवा में अपने अनुभव के बारे में टाटा ने कहा, यह यात्रा फायदेमंद रही। हालांकि, इस यात्रा का एक पहलू नैनो भी है जिसने 2008 में यहां पेश किए जाने पर दुनिया भर में वाहन बाजारों में हलचल मचा दी थी। हालांकि, यह लखटकिया कार अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी और ब्रिकी कंपनी की उम्मीदों के अनुसार नहीं रही। टाटा ने नैनो के बारे में टिप्पणी से इनकार किया। टाटा संस से अचानक हटाये गये इसके पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने कहा था कि नैनो कार में कुल मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है और कंपनी इसे बंद करने में असफल रही है क्योंकि इसके पीछे भावनात्मक और हितों का टकराव बना हुआ है।

जिनेवा कार प्रदर्शनी में टाटा मोटर्स के कई अन्य वाहनों को भी प्रदर्शित किया गया है। टाटा मोटर्स ने अपनी पहली स्पोर्ट्स कार रेसमो यहां जिनेवा मोटर शो में पेश की है। कंपनी ने दो सीटर यह कार अपने नये उप ब्रांड टेमो के तहत पेश की है। इसके साथ ही अगली पीढ़ी के उत्पादों में सेडान टिगोर व एसयूवी नेक्सन को भी यहां पेश किया है। टाटा मोटर्स के सीईओ व प्रबंध निदेशक गुएंतेर बुशचेक ने संवाददाताओं से कहा, रेसमो, टाटा मोटर्स में हो रहे बदलावों का प्रतीक है।

कंपनी ने खुद को युवा ब्रांड के रूप में स्थापित करने के प्रयासों के तहत यह नई स्पोर्ट्स कार पेश की है। कंपनी ने भारत व वैश्विक स्तर पर कार उपभोक्ताओं की जनसांख्यिकी प्रोफाइल में बदलाव को देखते हुए यह कदम उठाया है। टेमो उप ब्रांड के तहत यह स्पोर्ट्स कार 2017-18 में बाजार में आ सकती है इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजिन है। रेसमो पेश किए जाने के समय टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स रतन टाटा व समूह के नये चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी मौजूद थे। रेसमो अगली पीढ़ी की कनेक्टेडेड कार है। इसमें माइक्रोसाफ्ट की क्लाउड आधारित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button